चोरी की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाइक व केबल बरामद

चोरी की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाइक व केबल बरामद

खुलासा न्यूज बीकानेर। चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो चोरों को पकड़ा है। साथ ही चोरों के कब्जे से एक मोटरसाईकिल सहित केबल बरामद की गई है। यह कार्रवाई बज्जू पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 19 अगस्त 2025 को रिछपालसिह पुत्र रामप्रताप विश्नोई निवासी आरडी 860 ग्रा.प. बागडसर तहसील बज्जू ने पुलिस थाना बज्जू में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 17 अगस्त 25 को रात एक बजे के बाद मेरे खेत चक 2 पीबीएम जो कि रामप्रताप रिछपाल एरीगेशन सिस्टम मे लगा 1.5 मेगा वाट सोलर प्लांट से अज्ञात चोर द्वारा 6 एमएम की पावर सप्लाई केबल जो कि लगभग 2750 मीटर की चोरी कर के अज्ञात चोर ले गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश को सौंपी गई।

पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में चोरी की वारदातों के साक्ष्य संलकन करते हुए अविलम्ब ट्रेस आउट करने के सम्बन्ध में प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी आलोक सिंह पुलिस के नेतृत्व में ओमप्रकाश सहायक उप निरीक्षक मय टीम द्वारा चोरी की वारदात को ट्रेस आउट करने के प्रयास शुरु किये। चोरी की वारदात को अंजान देने वाले दो युवक आशक खां पुत्र हनीफ खां निवासी बिजेरी हाल चक 04 एसएसएम जागणवाला पुलिस थाना बज्जू, यासीन खां पुत्र पीरण खां निवासी शेरुवाला हाल आरडी 850 पुलिस थाना बज्जू को गिरफ्तार किया गया। साथ ही वारदात में काम में ली गई एक मोटरसाइकिल सहित चोरी किया गया 66.35 किलोग्राम केबल (कॉपर) बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले रैकी करते हैं तथा रात्रि में मौका मिलने पर चोरी की वारदात को अंजान देते हैं। पुलिस के अनुसार अन्य वारदातों के संबंध मे गहनता से अनुसंधान जारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |