
चोरी की घटना का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, 25-30 चोरियां कर चुका है चोर, 80 लाख के जेवरात व नकदी चोरी करना स्वीकार किया







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जेएनवीसी पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा है। जिससे चोरी की इलेक्ट्रिक साईकिल जब्त की है। शातिर चोर द्वारा जिला बीकानेर में करीबन 25-30 छोटी बडी चोरियां की गई । करीबन 80 लाख के जैवरात, गहने व नकदी चोरी करना चोर द्वारा स्वीकार किया गया है। पुलिस के अनुसार चोरी के माल को बेच कर चोर जुआ-सट्टा खेलता था ।
पुलिस के अनुसार बीकानेर में पिछले काफी महिनों सें रात्री को सुने मकानों के ताले तोडकर नकदी, गहने, जैवरात वगेरा चुराने की निरंतर घटना के प्रकरण दर्ज होने पर महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओमप्रकाश , जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर के आदेशानुसार सौरभ तिवाडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में विशाल जांगीड सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर बीकानेर के निकट सुपरविजन में सुरेन्द्र पचार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर के सहयोग से उक्त थाना क्षेत्र में नकबजनी वारदात की पतारसी व खुलासे हेतु देवेन्द्र सोनी उपनिरीक्षक, इमीचंद कानि की एक विशेष टीम का गठन कर उक्त टीम को विशेष निर्देश जारी किये गये।
उक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे घटित नकबजनी की वारदातों में चोर द्वारा नकबजनी करने के तौर तरीको बाबत घटनास्थलों का बारिकी से निरीक्षण किया गया, घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी केमरो के माध्यम से पता किया तो जानकारी मे आया कि अज्ञात नकबजन थाना क्षेत्र में सुने मकान जिनके आगे ताला लगा हुआ है, उन्ही मकानों को टारगेट करता है। सभी घटनास्थल के बारिकी से किये गये निरीक्षण से शातिर नकबजन द्वारा साईकिल से सूने मकान जिस पर ताला लगा हुआ है, का निरीक्षण कर सुने मकान की दीवार को फांद कर उसमे प्रवेश करना, घर के अन्दर के दरवाजे के ताले तोडकर नकदी, गहने ,जेवरात वगेरा चोरी कर बैग को अपने पीछे लटकाकर साईकिल से रवाना होकर रेलवे स्टेशन पर आना व रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली ट्रेन मे सवार हो जाने व 10-15 दिन का अन्तर देकर वापस आकर उसी तरीके से रेलवे स्टेशन से रवाना होकर घरों के आगे से साईकिल को उठाकर उस पर सवार होकर जेएनवीसी थाना क्षेत्र मे आकर वारदात कर वापस चले जाने के इनफुट मिलने पर इस बाबत उक्त विशेष टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत आरपीएफ जवान सुरेश कुमार कानि के विशेष सहयोग से रेलवे स्टेशन पर हुलिये अनुसार प्लेटफार्म पर पतारसी के प्रयास किये गये। उपरोक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन से दिल्ली आने जाने वाली ट्रेनों की समय सारणी अनुसार दिन -रात एक कर घटना कारित के रूट चार्ट को तैयार कर हर सम्भव प्रयास किये गये। विशेष टीम के गठन के बाद भी उक्त चौर द्वारा वारदात को अंजाम देने से मिली चुनौती को उक्त पुलिस टीम द्वारा स्वीकार किया गया।
उक्त शातिर नकबजन द्वारा 16-17 अप्रैल को रात्री में सुदर्शना नगर इलाके में एक सुने मकान के ताले तोडकर उसमें से एक इलेक्ट्रीक साईकिल की चोरी की जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान लक्ष्मण नेहरा के सुपूर्द किया गया। उक्त शातिर नकबजन द्वारा इस चोरी की साईकिल से 19 अप्रैल को मेडिकल कालेज बीकानेर के पीछे वाले शास्त्री नगर इलाके में सुने मकान की रैकी के दौरान देवेन्द्र सोनी उपनिरीक्षक, इमीचंद कानि, मुकेश हैड कानि, लक्ष्मण नेहरा हैड कानि, सुशील कानि द्वारा इस शातिर साईकिल चोर नकबजन तुषार कुमार पुत्र शिवकुमार जाति जाटव उम्र 24 साल निवासी मवाना जिला मेरठ युपी को गिरफतार किया है। उक्त शातिर नकबजन द्वारा ईलाका थाना क्षेत्र में करीब 25-30 छोटी बडी चौरिया की गई है। उक्त शातिर नकबजन के पास नकबजनी के काम मे प्रयुक्त औजार, सरिये, कटर, पेचकस भी मिले है। उक्त शातिर नकबजन वारदात करने के बाद अपने बैग मे साथ लाये कपडे पहन लेता व पहले पहने हुए कपडे बैग मे डाल देता । कभी कैप लगाकर, कभी मास्क लगाकर घटना के तुरंत बाद अपना हुलिया चेंज कर लेता। उक्त शातिर नकबजन ने जेएनवीसी थाना क्षेत्र से की गई गहनो, जेवरातो, नकदी चोरी से करीब 80 लाख रूपये हासिल करना बताकर जुआ सटटा का शौक होने के कारण उक्त रकम को दाव पर लगा कर खर्च करना बताया है। उक्त शातिर नकबजन को प्रकरण मे गिरफतार कर अनुसंधान जारी है। उक्त शातिर नकबजन द्वारा थाना ईलाका मे की गई अन्य चोरी की वारदात में भी अनुसंधान जारी है।
कार्रवाई करने वाली टीम
देवेन्द्र सोनी उप निरीक्षक, ईमीचंद कानि, अन्य योगदान:- मुकेश हैड कानि, लक्ष्मण नेहर हैड कानि, सुशील कानि, सुरेश कुमार कानि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बीकानेर शामिल रहे।


