शहर के इस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदात, नकदी व सामान चोरी कर ले गए चोर
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की यह वारदात 11 अक्टूबर को दोपहर करीब एक बजे इन्द्र कॉलोनी करणी पार्क के पास स्थित मकान में हुई। जहां चोर नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। इस संबंध में तुलसीराम सुथार पुत्र बुलाकी राम सुथार ने मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके घर में अज्ञात चोरों द्वारा नकदी व अन्य सामान चोरी करके ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।