
दो थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात, चोरों ने दुकान व मकान पर बोला धावा





खुलासा न्यूज, बीकानेर। मकान और दुकान में चोरी की वारदात होना सामने आया है। दोनों वारदात अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी अनुसार श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में चोरों ने दुकान का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में इंदपालसर हीरावतान निवासी राधाकिशन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चोरी की यह वारदात 30 सितंबर को हुई। वहीं दूसरी वारदात महाजन थाना क्षेत्र के गांव मोखमपुरा में हुई। जहां तीन अक्टूबर की रात को चोर मकान में घुसा और नकदी चोरी कर ले गया। इस संबंध में हंसराज जाट ने मोखमपुरा निवासी मोहनराम पुत्र जगदीश सहारण के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी रात्रि के समय में उसके घर में घुसा और घर में रखे 92 हजार रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

