
तीन घरों में चोरी की वारदात, नकदी व आभूषण ले गए चोर






बीकानेर। जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। चोर आये दिन अपना कारनामा कर लोगों को बड़ा फटका लगा रहे है। हालांकि पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन कहीं ना कहीं चूक रह रही है जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद है। आज भी चोरी की तीन मामले सामने आए है। पहला मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है, जो कि चोरी वाले ग्राफ में सबसे ऊपरी पायदान पर है। यहां रामपुरा बस्ती गली नं. 18 में स्थित एक मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए उसमें से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर निकल गए। इस संबंंध में लालसिंह पुत्र उम्मेद सिंह ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 25 फरवरी की रात को उसके घर में चोरी हुई। चोर घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण सहित 25 हजार रुपए नकद ले गए।
चोरी का दूसरा मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के सुरजनसर से सामने आया है। यह चोरी भी 25 फरवरी की रात को हुई। इस संबंध में भागूराम पुत्र लूणाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 25 फरवरी की रात को अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
चोरी की तीसरा मामला नोखा थाना क्षेत्र के गांव रोड़ा से सामने आया है। हालांकि यह यह मामला पुराना है। ऐसे में रोड़ा निवासी पुनम पुत्र भैरराम ने कोर्ट इस्तगासे के जरिये नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि रोड़ गांव में 16 दिसंबर 2022 से 17 जनवरी 2023 के बीच रात के समय में सन्नी पुत्र मुकेश राव, मघाराम पुत्र धर्माराम, विजयनाथ, नारायण स्वामी, मनीष स्वामी, जोगाराम उर्फ तिलोक राम निवासीगण बीकानेर व एक-दो अन्य व्यक्ति उसके घर में घुसे और घर में रखे 95 हजार रुपए नकदी तथा सोने-चांदी के जेवरात चोरी करके ले गये।


