
शराब ठेके में चोरी की वारदात, नकदी निकाल ले गए चोर







खुलासा न्यूज, बीकानेर। शराब ठेके में चोरी की वारदात होना सामने आया है। घटना सेरूणा थाना क्षेत्र के सुडसर की है। जहां अज्ञात चोरों ने शराब ठेके को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में सीकर हाल सूडसर निवासी मनोहरसिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 17 अप्रैल की रात को अज्ञात व्यक्तियों ने शराब ठेके में प्रवेश कर रुपए चोरी कर ले गये। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


