24 घंटे अंदर चोरी की वारदात का पर्दाफाश, दो महिलाएं गिरफ्तार

24 घंटे अंदर चोरी की वारदात का पर्दाफाश, दो महिलाएं गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बज्जू पुलिस ने की है। इस सम्बंध में 17 जनवरी को परिवादी ओमप्रकाश दर्जी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि बज्जू के बाजार में उसकी दुकान से दो अज्ञात महिलाएं रेड़ीमेंट कपड़े,जूते,कॉस्मेटिक आईटम सहित अन्य सामान चोरी कर ले गयी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने 24 घंटे के भीतर की चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया और थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए हरियाणा की रहने वाली उषा पुत्री लालचंद,कोलायत की रहने वाली समूड़ी पुत्री भीखाराम बावरी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी का सामान भी जब्त किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रामकेश मीणा,जोगेन्द्र कास्टेबल,संतोष शामिल रहें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |