Gold Silver

बीकानेर: सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चुरा ले गए चोर

बीकानेर। नोखा के जैसलसर में बीती रात को चोर एकसाथ दो घरों व एक दुकान में सेंधमारी करते हुए सोने-चांदी के आभूषण व नगदी रुपए चोरी कर ले गए। रविवार को सूचना मिलने पर सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका-निरीक्षण करते हुए चोरी हुए सामान की जानकारी जुटाई। जानकारी के अनुसार जैसलसर में सुरजाराम पुत्र पन्नाराम नाई और बाबूलाल रेगर के घरसे चोर सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। वहीं जैसलसर में मुन्नीराम की दुकान के ताले तोड़कर चोर सामान व नगदी रुपयों की माला चोरी कर ले गए। पुलिस चोरों की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है। इस मामले में अभी तक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।

Join Whatsapp 26