
बीकानेर: सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चुरा ले गए चोर






बीकानेर। नोखा के जैसलसर में बीती रात को चोर एकसाथ दो घरों व एक दुकान में सेंधमारी करते हुए सोने-चांदी के आभूषण व नगदी रुपए चोरी कर ले गए। रविवार को सूचना मिलने पर सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका-निरीक्षण करते हुए चोरी हुए सामान की जानकारी जुटाई। जानकारी के अनुसार जैसलसर में सुरजाराम पुत्र पन्नाराम नाई और बाबूलाल रेगर के घरसे चोर सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। वहीं जैसलसर में मुन्नीराम की दुकान के ताले तोड़कर चोर सामान व नगदी रुपयों की माला चोरी कर ले गए। पुलिस चोरों की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है। इस मामले में अभी तक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।


