Gold Silver

बीकानेर: इस ट्रेन में यात्री के सोने के जेवर सहित 15 हजार रुपए नकद ले उड़े चोर

बीकानेर: इस ट्रेन में यात्री के सोने के जेवर सहित 15 हजार रुपए नकद ले उड़े चोर

बीकानेर। बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस के एसी कोच से एक यात्री के सोने के जेवर सहित 15 हजार रुपए नकद व अन्य कीमती सामान चोरी हो गया। जीआरपी के अनुसार, बीकानेर निवासी दिनेश आचार्य ने बताया कि वह पत्नी के साथ ट्रेन संख्या 20845 बिलासपुर- बीकानेर के एसी कोच ए-2 में 20 फरवरी को रायपुर से बीकानेर तक की यात्रा कर रहा था। ट्रेन जयपुर से रात को रवाना होने के बाद उन्हें नींद आ गई। ट्रेन जब नागौर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, तो पास वाले केबिन में यात्रियों की आवाज से नींद खुली। यात्री अपना बैग चोरी होने की बात कर रहे थे। अपना सामान चेक किया, तो मेरी सीट के नीचे रखे दो सूटकेस नहीं मिले। सूटकेस में एक सोने का मंगलसूत्र, दो अंगूठियां, एक सेट कान के झुमके, साडिय़ां, 15 हजार रुपए नकद व अन्य कीमती सामान था। जीआरपी ने मामला दर्ज करते जांच नागौर चौकी प्रभारी रामेश्वरलाल विश्नोई को सौंपी है।

Join Whatsapp 26