अपराध की दो घटनाएं : आरएसी में तैनात महिला कर्मचारी के क्वार्टर में चोरी, पीछे से युवक के सिर पर किया लोहे के सरिये से वार
खुलासा न्यूज, बीकानेर । आरएसी बटालियन में तैनात महिला कर्मचारी के क्वार्टर में चोरों ने सेंधमारी करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की यह वारदात नौ नवंबर 2024 से 23 नवंबर 2024 के मध्य हुई। इस संबंध में महिला कर्मचारी सुमित्रा (33) ने बीछवाल पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके क्वार्टर से एक सोने की चेन व 96 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गये। पुलिस ने सुमित्रा की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पीछे से युवक पर लोहे के सरिये से किया वार, बेहोश हुआ
बीकानेर। काम से जा रहे युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की है। जहां 20 दिसंबर को भीनास स्थित सामुदायिक भवन के पास यह घटना हुई। इस संबंध में भीनासर आईंदा फैक्ट्री के पास रहने वाले किसनलाल खुडिया ने मनोज लखेराह व राजु के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि मैं काम के लिये घर से निकला था। रास्ते में मुझे मनोज लखेराह मिला, उसने मेरे साथ गलत व्यवहार किया और पीछे से सरिये से वार किया जिससे मैं बेहोश हो गया। इस मारपीट में मेरे सिर पर चोट लगी। मारपीट करने वालों में मनोज का भाई राजू भी शामिल था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।