मार्केटिंग के ऑफिस में चोरी,गल्ला ही उठा ले गए चोर
खुलासा न्यूज़,बीकानेर।शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। कोट्गेट एरिया में फिर चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में आचार्या की घाटी के नीचे रहने वाले किशन अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 26 नवम्बर को वह ऑफिस बंद करके चला गया था। सुबह वापस आया तो देखा कि ताले टूटे हुए है। परिवादी के अनुसार अज्ञात चोरों के उसके ऑफिस से गल्ला उठा ले गए। जिसके क़रीब चालीस हज़ार रुपये थे। परिवादी के अनुसार चोरों ने उसके ऑफिस से एसबीआई की पासबुक थी वो भी चोरी करके ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कई जाँच शुरू कर दी है।