
बीकानेर: कार में आए चोर, ज्वैलरी शोरूम से लाखों के माल पर कर गए हाथ साफ





बीकानेर: कार में आए चोर, ज्वैलरी शोरूम से लाखों के माल पर कर गए हाथ साफ
बीकानेर। चोरी की वारदातें थमने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। शहर हो या गांव, हर दिन चोर एक घर या दुकान को निशाना बना रहे हैं। अब चोरों ने गजनेर थाना इलाके में ज्वैलर्स की दुकान में वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए। गजनेर के वार्ड नंबर पांच निवासी रमेश पुत्र जेठाराम सोनी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस के अनुसार, परिवादी ने बताया कि चांडासर गांव में करणी ज्वैलर्स के नाम से उसकी दुकान है। 28 अक्टूबर की रात को वह दुकान बंद करके घर आ गया। सुबह छह बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं। दुकान पहुंचा, तो देखा कि दोनों ताले टूटे हुए हैं। शटर आधा खुला हुआ था। शोरूम से दो ग्राम सोना, दस सोने के मोती, 40 ग्राम चांदी, 15 ग्राम की लक्ष्मी जी व गणेश जी की मूर्ति, 1500 रुपए नकद गायब थे। चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैदपीड़ित ने बताया कि चोरों की करतूत यहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। चोर कार लेकर आए थे। कार में दो जने थे। चोरों ने बड़े इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया।


