
बीकानेर: इस जगह टूटे दूकान के ताले, नगदी चुरा ले गए चोर






बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर थाने में चोरी का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी जवाहर नगर निवासी मदन लाल डागा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि गजनेर रोड स्थित उनकी दुकान में 9 अगस्त को किसी अज्ञात ने ताले तोडक़र 794000 रुपए चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सौंपी है।
वहीं दूसरी ओर जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में चोरी का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ज्योति नग जयपुर रोड निवासी मदनसिंह शेखावत ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जयपुर रोड स्थित उनके स्टोर से गोदाम में सो रहे नौकर ने ताला तोडक़र चोरी कर ली।


