
बीकानेर: इस मिठाई दुकान के ताले तोड़, नकदी सहित मिठाई-नमकीन भी ले उड़े चोर






बीकानेर: इस मिठाई दुकान के ताले तोड़, नकदी सहित मिठाई-नमकीन भी ले उड़े चोर
बीकानेर। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसके रोकधाम को लेकर कोई ठोस प्लान तैयार ही नहीं किया जा रहा है। हर रोज चोरी की वारदात सामने आ रही है। इस बार तो मिठाई की दुकान से नगदी के साथ-साथ वहां पड़ी मिठाइयां और नमकीन भी चोरी हो गए। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र की है। जहां 20 मई की रात को करमीसर तिराहा स्थित किसन स्वीट्स दुकान में चोरी की वारदात हुई। चोर दुकान से नकदी, अन्य सामान सहित कोल्ड ड्रिंक, मिठाई व नमकीन चोरी कर ले गये। इस संबंध में पुरानी गिन्नाणी बागवानों का मोहल्ला निवासी विरेन्द्र गहलोत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवायाहै। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 20 मई की रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी मिठाई की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी 35 हजार रुपए रेजकी, 42 हजार रुपए नगद, 6009 केसर, गल्ले में रखी पूजन की सोने की लक्ष्मी जी, गणेश जी की मूर्ति, कोल्ड ड्रिंक व मिठाई-नमकीन चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


