[t4b-ticker]

बीकानेर: इस जगह कार्यालय का ताला तोड़ हजारों रुपए चुराए, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

बीकानेर: इस जगह कार्यालय का ताला तोड़ हजारों रुपए चुराए, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

बीकानेर। ताला तोड़कर कर नकदी, चांदी के सिक्के चोरी कर ले जाने का आरोप लगाते हुए बीकासर निवासी पूर्णाराम जाट ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पूर्णाराम ने बताया कि बीकासर में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। एक अज्ञात व्यक्ति कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुसा। कार्यालय का सारा सामान बिखेर दिया। वहां रखे 52,800 रुपए नगद तथा चांदी के 7 सिक्के चोरी करके ले गया है। सीसीटीवी में यह घटनाक्रम दर्ज हुआ है।

Join Whatsapp