Gold Silver

मोबाइल और फुटवेयर की दुकान में चोरी की

बीकानेर। करणी औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की वारदात में अज्ञात चोर दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी उतार ले गये। जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात हुई मोबाइल और फुटवेयर की दुकान में चोरी की इस वारदात ताले तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने स बसे पहले मौके पर लगा सीसीटीव कैमरा उखाडा और उसके बाद पांच हजार का सामान और दो हजार नगदी समेट ले गये। दुकानदार पवन दाधिच ने बताया कि गुरूवार की देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। अगले दिन सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो शटर के ताले टूटे हुए और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। उसने बताया कि चोर मेरी दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ कर ले गये। जिससे पुलिस को उनके फुटैज भी नहीं मिले। चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बीछवाल पुलिस ने जांच पड़ताल कर चोरों का सुराग जुटाने के लिये आस पास की दुकानों और फैक्ट्रियों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगाले। पुलिस को अंदेशा है कि चोरी की इस वारदात को किन्ही स्थानीय चोरों ने अंजाम दिया है। फिलहाल थाना पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ नकबजनी का केस दर्ज कर उनका सुराग जुटा रही है

Join Whatsapp 26