
बीकानेर: लैब के ताले तोड़ इलेक्ट्रॉनिक सामान ले उड़े चोर






बीकानेर: लैब के ताले तोड़ इलेक्ट्रॉनिक सामान ले उड़े चोर
बीकानेर। लैब में चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की है। जहां सीईआरडीसी सेंटर के लैब में चोरी हुई है। इस संबंध में संजीत कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर सेरामिक इंजीनियर बीटीयू ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। संजीत कुमार ने बताया कि सात जनवरी को अज्ञात चोरों ने सीइआरडीसी सेंटर के लैब में घुसकर ताला तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ले गये। जब इसका पता चला तो थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


