दिन दिहाड़े मकान में चोरी, मकान मालिक दंपती गए थे काम पर, लाखों के गहने ले गए चोर

दिन दिहाड़े मकान में चोरी, मकान मालिक दंपती गए थे काम पर, लाखों के गहने ले गए चोर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदिहाड़े मकान में चोरी हो गई। वारदात गांव दस आरबी के एक मकान में हुई। मकान मालिक की पत्नी पास के स्कूल में नौकरी करती है। इसी दौरान दोपहर में चोरों ने मौका देखकर चोरी की। गांव दस आरबी के निवासी राजकुमार पुत्र कृष्णलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है। शनिवार को वह दिहाड़ी मजदूरी के लिए निकला था। उसकी पत्नी स्कूल में नौकरी के लिए गई थी। बच्चे भी स्कूल गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोर मकान के ताले तोड़कर 12 तोला सोना और आठ तोले चांदी के गहने ले गए। पदमपुर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल योगेश कुमार को जांच दी गई है। आसपास के लोगों ने वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस तरह की वारदातों से जुड़े लोगों के बारे में पता किया जा रहा है। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |