
बीकानेर: रिटायर्ड आईएएस के घर चोरी, सिलेंडर और नल तक उठा ले गए





बीकानेर: रिटायर्ड आईएएस के घर चोरी, सिलेंडर और नल तक उठा ले गए
बीकानेर में चोरों का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब वो रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर में चोरी करने से भी नहीं डर रहे हैं। जयनारायण व्यास कॉलोनी में स्थित एक ऐसे ही रिटायर्ड अधिकारी के सूने पड़े घर से चोरों ने काफी सामान पार कर लिया है। हालांकि कोई कीमती सामान चोरों को नहीं मिल पाया। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी गौरव बोथरा के व्यास कॉलोनी के ई सेक्टर में स्थित मकान में पिछले दिनों चोरी हो गई। घटना की जानकारी अब पुलिस को दी गई है।
बोथरा के साले राजेंद्र चौरड़िया निवासी गोलछा चौक ने पुलिस को बताया कि घर से कुछ सामान चुराया गया है। 27 जुलाई की रात अज्ञात चोर घर में घुसे और वहां से गैस सिलेंडर, बाथरूम के महंगे नल, किचन के नल, कमरों के हैंडल आदि सामान चोरी करके ले गए। चोरों को कोई कीमती सामान घर में नहीं मिला। चौरड़िया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

