Gold Silver

बीकानेर में बढ़ रही चोरी-लूट की घटनाएं, नत्थूसर गेट पर घर से लाखों रुपए के आभूषण ले उड़े चोर

बीकानेर में बढ़ रही चोरी-लूट की घटनाएं, नत्थूसर गेट पर घर से लाखों रुपए के आभूषण ले उड़े चोर

बीकानेर के परकोटा क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दो दिन पहले पुष्करणा स्कूल के पास एक महिला से चैन लूट ली गई, वहीं अब नत्थूसर गेट पर एक घर में चोरों ने हाथ साफ किया। लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने चोर ले गए। नयाशहर थाने में इस आशय का मामला दर्ज करवाया गया है। नत्थूसर गेट के बाहर रहने वाले दीपक कुमार पुरोहित ने एफआईआर दी है कि सोमवार की देर रात वो नींद से उठा तो घर में आवाजें आ रही थी। इस पर उसने गौर किया, इधर-उधर देखा तो तीन युवक उसके घर की दीवार फांदकर भागते नजर आए।

अंदर आकर घर संभाला तो कमरों में सामान बिखरा हुआ था। आलमारी भी खुली थी, उसमें रखे सोने व चांदी के आभूषण गायब थे। सात नग सोने की चुड़ियां चोरी हो गई है। बाजार में इनकी कीमत लाखों रुपए हैं। इसके अलावा सोने के सात तनखे, दो सोने के छोटे कड़े, एक सोने की अंगूठी भी चोरी हो गई। इसके अलावा चांदी कड़े आदि भी चोर उठाकर ले गए। पंद्रह हजार रुपए नगद भी रखे हुए थे, जो चोर ले गए। घटना के बारे में नयाशहर पुलिस को सूचना दी गई, जहां एफआईआर दर्ज हो गई है लेकिन अब तक चोर का सुराग नहीं लगा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

 

Join Whatsapp 26