
बीकानेर: पुलिस और ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ें चोर, देर रात यहां हुई थी चोरी





बीकानेर: पुलिस और ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ें चोर, देर रात यहां हुई थी चोरी
बीकानेर (लूणकरणसर संवाददाता रायसिंह) । पुलिस और ग्रामीणों की सतर्कता से पीछा कर चोरों को दबोच लिया। दरअसल लूणकरणसर तहसील के रोझा गांव में देर रात करीब1:30 बजे श्रवण पुत्र शेराराम के घर चार चोरों ने चोरी की। घर वालों के जाग जाने के बाद चोर भाग निकले। चोरी की सूचना के बाद ग्रामीणों और पुलिस ने चोरों का पीछा कर काफी मशक्क्त के बाद चार चोरों को पकड़ लिया। इसके बाद चारों को लूणकरणसर थाने लाया गया जहां चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है। चारों चोर हरियाणा निवासी बताए जा रहे है। पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |