
बीकानेर: जवान बेटी की मौत के कारण मां-बाप गांव गए, पीछे से जेवर और नगदी चोरी





बीकानेर: जवान बेटी की मौत के कारण मां-बाप गांव गए, पीछे से जेवर और नगदी चोरी
बीकानेर। मुरलीधर व्यास नगर में एक शख्स अपने बेटे-बेटी और पत्नी के साथ अपने पैतृक गांव अक्कासर गया था। गांव में ही अचानक बेटी की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। परिवार के लोग इस सदमे से उभर भी नहीं पाए थे कि मुरलीधर व्यास नगर स्थित घर में चोरी की खबर आ गई। चोर सोने-चांदी के जेवरात के साथ नगदी भी उठाकर ले गए। नयाशहर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जस्सूसर गेट के अंदर रहने वाले परमेश्वर स्वामी ने पुलिस को बताया कि उसके भाई राधेश्याम रामावत अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ अक्कासर गांव गए थे। बच्चों के एग्जाम खत्म होने के कारण कुछ दिन गांव में रुकने का मानस था। गांव में अचानक लक्ष्या की तबीयत बिगड़ गई और बाद में मौत हो गई। परिवार बड़े सदमे में था। चार अप्रैल को परिवार गांव आया था और अगले दिन बेटी की मौत हो गई। इस बीच राधेश्याम रामावत ने अपने मौसी के बेटे परमेश्वर स्वामी से कहा कि वो मुरलीधर व्यास कॉलोनी वाला घर संभाल लें। परमेश्वर वहां गया तो घर के दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। अदंर जाकर देखा तो अलमारियों के गेट टूटे हुए थे। परमेश्वर ने राधेश्याम को फोन करके बताया तो सोने-चांदी के गहने व 65 हजार रुपए घर में होने की बात की गई। संभाला तो ये रुपए व गहने नहीं मिले। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। नयाशहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना तो किया लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। चोरी चार अप्रैल सुबह से छह अप्रैल की शाम के बीच हुई है।


