बीकानेर: इस जगह बंद मकान से लाखों के आभूषण और नगदी चोरी

बीकानेर: इस जगह बंद मकान से लाखों के आभूषण और नगदी चोरी

बीकानेर: इस जगह बंद मकान से लाखों के आभूषण और नगदी चोरी

बीकानेर। शहर में चोर पुलिस की रात्री गश्त पर सवालिया निशान लगाते हुए चोरी की वारदातों को अंज़ाम दे रहे हैं। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में एक बंद मकान में अनाधिकृत रूप से घूसे चोर नगदी और आभूषण चोरी कर ले गए। मकान मालिक दो दिन बाद लौटा तो उसे ताले टूटे हुए और सामान बिखरा हुआ मिला। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार परमेश्वर स्वामी पुत्र बजरगं दास निवासी जस्सुसर गेट के बाहर रजनी अस्पताल के पीछे हनुमान मन्दिर के पास ने दी लिखित रिपोर्ट में बताया है कि 4 से 6 अप्रैल तक उनका डी 291 मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित मकान बंद था। दो दिन बाद लौटा तो मकान मे लगे लकड़ी के गेट का ताला टुटा हुआ मिला तथा घर मे वॉर्ड्रोब के ताले टुटे हुए मिले । घर मे लगभग 65 हजार रुपये नगद व सोने की दो अंगूठियाँ व चांदी की दो जोडी पायल व दो सोने तिनके व अन्य घरेलु सामान अज्ञात चोर चोरी करके ले गये । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |