Gold Silver

बीकानेर: परिवार सहित शादी में गए गांव, पीछे से घर में घुसकर चोरों ने की सेंधमारी

बीकानेर: परिवार सहित शादी में गए गांव, पीछे से घर में घुसकर चोरों ने की सेंधमारी
बीकानेर। कोलायत तहसील के वार्ड दस में रहने वाला एक परिवार शादी के कार्यक्रम में गांव गया था। पीछे से चोर घर में घुस गए। चोर घर से लाखों रुपए के जेवर व नकदी चुरा ले गए। इस संबंध में कोलायत तहसील के वार्ड नंबर 10 बीचला बास निवासी माणकराम पुत्र सूरताराम कुम्हार ने कोलायत थाने में रिपोर्ट दी है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसके गांव में शादी होने के कारण वह 7-8 दिन से परिवार सहित गया हुआ था। मंगलवार को वापस आए, तो घर के ताले टूटे हुए थे। अलमारी से सोने के लोंग, पायजेब की जोड़ी, नौ चांदी के सिक्के, दस हजार नकदी गायब थी।

Join Whatsapp 26