बीकानेर: दो घरों में लाखों की चोरी, नगदी और जेवरात ले उड़े चोर

बीकानेर: दो घरों में लाखों की चोरी, नगदी और जेवरात ले उड़े चोर

बीकानेर: दो घरों में लाखों की चोरी, नगदी और जेवरात ले उड़े चोर

बीकानेर। चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। शहर के दो थाना क्षेत्रों में पिछले चौबीस घंटे में चोरी के मामले सामने आए हैं, जिसमें लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोर ले गए। पुलिस ने दोनों ही मामलों को दर्ज करने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है। मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में स्थित रामपुरा बस्ती में गणपत राम बिश्नोई के घर में चोरी हुई है। पुलिस को दी रिपोर्ट में गणपतराम ने बताया कि वो एक दिन के लिए बाहर गए थे। घर में कोई नहीं था। वापस लौटे तो ताले टूटे हुए थे और घर के अंदर काफी सामान गायब है। सोने-चांदी के जेवरात और नगद रुपए चोर ले गए। लाखों रुपए के जेवरात अलमारी के ताले में रखे हुए थे लेकिन चोरों ने ताले तोड़ दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में भी चोरी का एक और मामला दर्ज हुआ है। ये मामला 22 जनवरी का है लेकिन एफआईआर अब दर्ज कराई गई है। जयपुर रोड स्थित खाटू नगर में रहने वाले भीम साई जाट ने बताया कि 22 जनवरी को वो महज तीन-चार घंटे के लिए घर से बाहर गया था, पीछे से ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोर ले गए। पुलिस ने इस मामले में भी जांच शुरू कर दी है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |