
बीकानेर: सोने-चांदी के जेवर व नकदी चुरा ले गए चोर







बीकानेर। जसरासर थाना क्षेत्र के थावरिया गांव में चोरों ने एक मकान पर धावा बोलते हुए सोने-चांदी के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। इस संबंध में मालाराम पुत्र शेराराम सुथार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि तीन मई की रात को अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसा और चोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


