
सर्दी के साथ बढ़ी शहर में चोरियां, इन क्षेत्रों में लाखों रुपए नगद ले गए चोर






सर्दी के साथ बढ़ी शहर में चोरियां, इन क्षेत्रों में लाखों रुपए नगद ले गए चोर
बीकानेर। सर्दी बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है। पिछली दो-तीन रातों में बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती और लाल गुफा क्षेत्र में चोरों ने लाखों रुपए की नगदी के साथ ही सोने-चांदी के जेवर भी पार कर लिए। ग्रामीण क्षेत्र में भी चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इन तीन चोरियों में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। सर्वोदय बस्ती के जाटों के मोहल्ले में रहने वाले लोकेश लेघा ने भी चोरी का मामला दर्ज कराया है। नए साल के पहले ही दिन अज्ञात लोगों ने उसके घर में घुसकर चोरी कर ली। घर के कमरों में रखे करीब आठ लाखा रुपए के सोने-चांदी के जेवरात भी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने मुकेश जाट को गिरफ्तार किया है। बीस साल का मुकेश जाट सब्जी मंडी के पीछे रहता है। उससे करीब आठ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी बरामद कर ली गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित लालगुफा के पास रहने वाले इंसाफ अली ने मामला दर्ज कराया है कि अज्ञात युवकों ने उसके घर में घुसकर चोरी कर ली। इंसाफ के घर से चार जोड़ी कंगन, एक रानी हार, तीन चांदी के नेकलैस, चार जोड़ी पायल, दस अंगुठी, दो चांदी के कड़े, एक सोने की चैन, तीन सोने के मंगलसूत्र, सोने की तीन अंगूठी के साथ कुछ और जेवरात भी चोर ले गए। इतना ही नहीं घर में रखे एक लाख 73 हजार रुपए भी चोर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर हेड कांस्टेबल योगेंद्र को मामले की जांच सौंपी है। मुक्ता प्रसाद नगर के सत्रह नंबर सेक्टर में रहने वाले विक्रांत जाट के घर में भी चोरी हुई है। विक्रांत के घर 26 दिसम्बर को चोरी हुई लेकिन मामला दो जनवरी को दर्ज कराया गया। उसके यहां से भी सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं। चोर नगद रुपए भी ले गए। वो मूल रूप से भिवानी (हरियाणा) का रहने वाला है।


