Gold Silver

बीकानेर:सूने मकान में चोरी,ताले तोड़े और लाखों का माल किया पार

बीकानेर:सूने मकान में चोरी,ताले तोड़े और लाखों का माल किया पार

बीकानेर। सूने मकान में सेंधमारी कर लाखों का माल चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोतवाली पुलिस थाने में लालगुफा क्षेत्र में रहने वाले इंसाफ अली ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । घटना प्राथी के मकान लालगुफा रोड़ पर 1 जनवरी की रात की है। प्रार्थी ने बताया कि एक जनवरी को वह अपने काम से कहीं गया हुआ था और घर पर ताला था। अज्ञात चोरों ने उसके सूने मकान में सेंधमारी करते हुए ताले तोड़े और सामान पार कर लिया। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके मकान से चांदी की चार जोड़ी कगन,चांदी का नकलेश, चांदी की अंगूठी, एक ब्रेसलेट,चांदी के कड़े,सोने की एक कंठी,सोने का मंगलसूत्र,एक सोने का नकलेस, चार सोने की चूडी,सोने की तीन अंगूठी चोरी कर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर से करीब पौने दो लाख की नकदी भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp 26