
बीकानेर: शहर में इस जगह चोरों ने फिर बनाया बंद घर को निशाना, नगदी व जेवरात ले उड़े







बीकानेर: शहर में इस जगह चोरों ने फिर बनाया बंद घर को निशाना, नगदी व जेवरात ले उड़े
बीकानेर। शहर में बंद मकानों में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। पुरानी गिन्नाणी के कृष्णा गार्डन के पास स्थित एक मकान में चोरों ने धावा बोलकर मकान में रखी नगदी व जेवरात पार कर लिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी गिन्नाणी निवासी मनीष शर्मा ने सदर थाना में परिवाद दिया है कि वह अपने पुरानी गिन्नाणी स्थित निवास से 25 जनवरी को अपने रामपुरा स्थित पैतृक मकान में चला गया था। जब वह 29 जनवरी को लौटा तो देखा के मकान के ताले टूटे हुए हैं एवं मकान में रखे 35 हजार रूपये नगद व सोने-चांद के जेवर नदारद थे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में जांच सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक कोहरसिंह को सौंपी गई है।


