
बीकानेर: कोटगेट थाना क्षेत्र में हजारों की नकदी, जेवरात के साथ एंटीक फोटोज चोरी





बीकानेर: कोटगेट थाना क्षेत्र में हजारों की नकदी, जेवरात के साथ एंटीक फोटोज चोरी
बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र से मकान में ताले तोड़ नकदी और जवरात चोरी का मामला सामने आया है। मामला दर्ज करवाते हुए जवाहर नगर निवासी महिला ने बताया कि 24 अक्टूबर को जब हम अंबेडकर सर्किल से रेलवे क्रासिंग की तरफ बने मकान में पहुंचे तो वहां एक कमरे का ताला टूटा हुआ था इस कमरे में हमारा समान , नकदी और जेवरात थे। कमरे की संदूक से दो सोने की अंगूठियां , तीन जोड़ी पाजेब, 10 चांदी के सिक्के और 37000 रूपये नकदी के साथ ही मामोसा के एंटीक फोटोग्राफ्स चोरी हो गए।




