Gold Silver

बीकानेर: थाने से कुछ दूर चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, लाखों की नकदी जेवरात ले उड़े

बीकानेर: थाने से कुछ दूर चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, लाखों की नकदी जेवरात ले उड़े

बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके में थाने से चंद कदम दूर एक बंद पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और ताला तोड़कर अंदर जा घुसे। नकदी व आभूषण चोरी कर ले गए। वार्ड 34 निवासी राधेश्याम सोनी ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि वार्ड 34 में उसकी मां भीखी देवी का अगूणा बास नोखा में स्थित है। जहां पर उसकी मां तथा छोटा भाई कैलाश रहते हैं। मां व उसका छोटा भाई मुंबई गए हुए थे। मकान पिछले 15 दिनों से बंद था। 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे उसका छोटा भाई जेठमल उधर से निकला तो मकान की तरफ देखा तो मैन गेट खुला पड़ा था। शक होने पर उसने मकान में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। ताले टूटे हुए थे सोने के आइटम, अंगूठी, बालियां, पायलें, 30चांदी के सिक्के, दो लाख नकद अज्ञात चोर चुरा ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26