बीकानेर: नयाशहर थाना क्षेत्र में सुने मकान में चोरों का धावा, चुरा ले गए गहने व नकदी
बीकानेर: नयाशहर थाना क्षेत्र में सुने मकान में चोरों का धावा, चुरा ले गए गहने व नकदी
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र से घर से जेवरात और नकदी चोरी होने का मामला सामने आया हैं। मामला दर्ज करवाते हुए जी -122 जवाहर नगर निवासी बाबूलाल पुत्र हरीश चंद्र सुथार ने बताया कि 13 अक्टूबर को शाम को पड़ोसी ने सूचना दी की एक बार अपना मकान संभालो जा कर देखा तो ताले टूटे हुए थे, सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से 500 की 2 गड्डी, 20 की 2 गड्डी और 10 की 4 गड्डी गायब थी। इसके साथ ही 2 कानो के झुमके, चांदी के झुमके, चांदी के सिक्के, चांदी की पायले आदि कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।