
बीकानेर: बंद मकान में चोरों की सेंधमारी, नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ






बीकानेर। शहर में चोरों की धमाक-चौकड़ी जारी है। चोरों के निशाने पर वाहनों के साथ ही मकान भी है। ताजा मामला व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का सामने आया है। व्यास कॉलोनी निवासी राकेश भार्गवने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वो और उनकी पत्नी 27 अगस्त को जयपुर गए थे। वापस एक सितंबर को लौटे तो देखा उनके घर के ताले टूटे हुए थे, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर से करीब 30 हजार रुपए की कीमत का चांदी का सामान और 20 हजार रुपए नकद चुराए कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


