सूने मकान में सेंधमारी कर पार किए हजारों रूपए और आभूषण

सूने मकान में सेंधमारी कर पार किए हजारों रूपए और आभूषण

बीकानेर। सूने मकान में सेंधमारी कर माल पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना श्रीगंगानगर शहर के रामदेव कॉलोनी की है। इस सम्बंध में भगवानदास ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसके परिवार में निकट परिजन की मौत हो गई थी। शोक जताने के लिए वह बारह दिन पहले घर से परिवार सहित गया था। मंगलवार को लौटा तो मकान के ताले टूटे हुए मिले। उसने अंदर जाकर संभाला तो मौके पर अलमारी में रखे अस्सी हजार रुपए और सोने-चांदी के गहने गायब मिले। इस पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले है। चोरी की वारदातों में शामिल लोगों पर नजर रखकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |