बीकानेर: सूने घर से जेवरात और नगदी चोरी, मामला दर्ज

बीकानेर: सूने घर से जेवरात और नगदी चोरी, मामला दर्ज

बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला अनवरत जारी है। एक और मकान से चोरों ने नगदी और जेवरात पार कर लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। मुक्ता प्रसाद नगर थाना एरिया में रहने वाली रजिया के घर पर चोरी हुई है। रजिया के घर तेरह अगस्त की रात चोर घुसे थे। चोरों ने घर में घुसने के बाद सभी कमरों में सामान बिखेर दिया। इस दौरान घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। एक दूसरी अलमारी में नगदी भी रखी हुई थी, जो चार उठाकर ले गए। सोने-चांदी के जेवर कितने थे और नगदी कितनी थी? इस बारे में अब तक पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दी है। बताया जा रहा है कि लाखों रुपए का सामान पार हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि चोरों का पता लग सके। मुक्ता प्रसाद नगर थाना अभी करीब एक महीने पहले ही शुरू हुआ है लेकिन यहां दर्ज हो रहे मामलों की संख्या अन्य की तुलना में ज्यादा है। यहां चोरी, मारपीट के केस लगातार आ रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |