बीकानेर- घर से सोने-चांदी के गहने चोरी, पंद्रह दिन पहले घर से हुई चोरी, अब दर्ज हुआ मामला

बीकानेर- घर से सोने-चांदी के गहने चोरी, पंद्रह दिन पहले घर से हुई चोरी, अब दर्ज हुआ मामला

बीकानेर। चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन एफआईआर तुरंत दर्ज नहीं हो रही। गंगाशहर थाना एरिया में पंद्रह दिन पहले हुई चोरी का मामला अब दर्ज हुआ है, जबकि चोरी में सोने-चांदी के जेवरात तक निकल गए थे। गंगाशहर पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है।

श्रीरामसर के सरकारी स्कूल के पास रहने वाले राधेश्याम गहलोत ने एफआईआर करवाई है कि 27 मार्च की रात उसके घर पर चोरी हो गई। चोर उसकी पत्नी के सोने चांदी के जेवरात और कुछ नगद रुपए लेकर फरार हो गए। सोने चांदी के जेवरात में सोने का मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट सेट, चांदी की पायल, चार बिछिया, सोने की छह चुड़ियां, सोने की रखड़ी, सोने की दो अंगूठी, चांदी के तारों की लड़, सोने के झूमके भी चोर ले गया। इसके अलावा करीब एक हजार रुपए भी घर से चोरी हुए। पंद्रह दिन बाद दर्ज एफआईआर में एक व्यक्ति को नामजद किया गया है। आरोप है कि जोगमाया मंदिर के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके घर पर चोरी की है। पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने का प्रयास शुरू कर दिया है।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |