
बीकानेर: शादी के घर में हुई चोरी, 2 महिलाओं के बैग से लाखों के आभूषण और नकदी हुए चोरी






बीकानेर: शादी के घर में हुई चोरी, 2 महिलाओं के बैग से लाखों के आभूषण और नकदी हुए चोरी
बीकानेर। नोखा के पांचू क्षेत्र के शोभाना गांव में शादी में गई दो महिलाओं के लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी चोरी होने का गुरुवार शाम को पांचू थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पांचू थानाधिकारी सुभाष चन्द्र को परिवादी श्यामलाल ब्राह्मण निवासी मकड़ासर लूणकरणसर ने इस मामले की जानकारी दी। रिपोर्ट में बताया कि शोभाना गांव में उसके बहनोई मुकेश ब्राह्मण के घर विवाह कार्यक्रम था। उसकी पुत्री लिछमा व बहन सुमन दोनों 11 फरवरी को शोभाना जाने के लिए बीकानेर से दोपहर करीब ढाई बजे बस में रवाना हुई। लिछमा व सुमन के पास 5 बैग थे, जिनमें उनके कपड़े सहित लिछमा का 3 भरी सोने का नकलस, रखड़ी सेट, कानों के सोने के झुमके, चांदी पायजेब, 11 हजार रुपए नकदी, सुमन के सोने का हार, 2 सोने के फूलड़े, एक रखड़ी सेट, चांदी की पायजेब व 8500 रुपए नकद थे। शाम करीब 6 बजे शोभाना गांव से कैंपर गाड़ी से ढाणी पहुंचे तथा सभी बैग बहनोई मुकेश के घर रखकर विवाह में बंदौली आदि कार्यक्रम में चले गए। उसी रात करीब 11 बजे सुमन ने बैग की सार संभाल की तो जेवरात वाले दोनों बैग के साइड में ब्लेड से कट लगाया हुआ मिला। दोनों में रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे।


