
शिक्षामंत्री के भतीजे के घर में चोरी, पुलिस देख रही सीसीटीवी फुटेज





बीकानेर. शहर में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। चोरों ने तो प्रदेश के शिक्षामंत्री के परिवार के लोगों को भी नहीं बख्शा। नयाशहर थाना क्षेत्र के डागा मोहल्ले में शिक्षामंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला के भतीजे के घर में चोरी हुई है। डॉ बुलाकी दास कल्ला के परिवार के लोग बाहर गए हुए थे इस दौरान पीछे से उनके भतीजे के घर चोरी हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने नरेंद्र कल्ला पुत्र गोपाल कल्ला के घर में चोरी की है ऐसी बात सामने आई है। बरहाल चोरी होने के बाद नयाशहर पुलिस अभी किसी भी तरीके की बात करने के मूड में नजर नही आ रही क्योंकि मामला शिक्षा मंत्री के परिवार से सीधा जुड़ा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है और आस-पास की सीसीटीवी देखने की कोशिश कर रही है। मगर अभी तक यह खुलासा नही हो पाया है कि क्या सामान चोरी और कितने रुपयों का चोरी हुआ है।


