नाल में दिनदहाड़े चोरी, दहशत छाई

नाल में दिनदहाड़े चोरी, दहशत छाई

नाल । बीकानेर से सटे कस्बे नाल में दिनदहाड़े दोपहर 12 व 2 बजे के बीच में चोरी हुई। चोर घर के तीन
ताले व एक लॉकर तोडकऱ लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण व नगद रुपये ले गए। नाल थाने में इसकी लिखित रिपोर्ट लिखवाते हुए नाल छोटी के मनीष ओढ़ ने बताया कि उसका मकान रामदेव जी मंदिर के पास है हम लोग 27 मार्च को दिन में बाहर गए थे तो पीछे से चोरों ने मकान के तीन ताले तोड़ दिए व एक लॉकर तोड़ कर 15 या 17 हजार रुपये नगद व तीन तोले सोने के गहने जिसमें बाली, अंगूठी, मंगलसूत्र थे व चांदी का कड़ा व पायल करीब 15 तोले चोरी करके ले गए। सूचना मिलने पर नाल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |