ज्वैलरी शोरुम में दिनदहाड़े चोरी, करोड़ों रुपये की ज्वैलरी बची - Khulasa Online ज्वैलरी शोरुम में दिनदहाड़े चोरी, करोड़ों रुपये की ज्वैलरी बची - Khulasa Online

ज्वैलरी शोरुम में दिनदहाड़े चोरी, करोड़ों रुपये की ज्वैलरी बची

बीकानेर शहर के सबसे व्यस्त केईएम रोड पर रविवार को दिन दहाड़े ज्वैलरी के एक शो रूम में बड़ी चोरी होने से बच गई। चोर स्ट्रॉन्ग रूम काटने की तैयारी कर रहे थे कि आहट हा़े गई। चोर डर कर फरार हो गए। स्ट्रॉन्ग रूम में एक करोड़ से अधिक की ज्वैलरी थी। केईएम रोड पर किशनलाल ज्वैलर्स के तीन मंजिला शो रूम में चारों ने सवेरे पांच बजे धावा बोला। चोरों ने पास के सूने मकान की छत से शो रूम की सबसे ऊपर वाली मंजिल में प्रवेश किया। दरवाजे तोड़ते हुए अंडर ग्राउंडमें गए। स्ट्रॉन्ग रूम काटने के तैयारी शुरू कर दी। उसी दौरान लाइटें जल उठीं। मैन गेट खुलने से आहट हुई। चोर घबरा गएऔर सामान छोडक़र छत के रास्ते से ही फरार हो गए।
चोर करीब पांच घंटे शो रूम में रहे। इस दौरान उन्होंने गल्ले में रखे 18 हजार रुपए और पांच ग्राम की सोने की रखड़ी पर हाथसाफ कर लिया। चोर काफी शातिर थे। शो रूम में दाखिल होने के बाद सबसे पहले उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआरअपने कब्जे में की। चोरी की सूचना मिलने पर ज्वैलर शोरूम पहुंचे।पुलिस, एफएसएल और एमओबी की टीम भी मौके पर पहुंची। छानबीन के दौरान दो लोगों के पैरों के निशान पुलिस कोमिले हैं। पुलिस देर रात तक चारों का पता नहीं लगा सकी। कोटगेट एसएचओ मनोज माचरा ने बताया कि शो रूम केमालिक शिव कुमार सोनी के पुत्र इशांशू सोनी की रिपोर्ट पर अज्ञात चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चारों कीतलाश के लिए शहर के कैमरे चैक कर रहे हैं।पूरी तैयारी के साथ आए चोर, पहले रैकी कर चुके, पारदी गैंग हो सकती है
चोरी के तरीके को देखते हुए साफ है कि चोरों ने पहले दुकान में रैकी की थी। उन्हें पता था कि संडे को शो रूम बंद रहताहै। शो रूम बंद करने से पहले पूरी ज्वैलरी स्ट्रॉन्ग रूम में रखी जाती है। प्रवेश छत से ही करना होगा। इसलिए चोर पूरी तैयारीके साथ आए थे। पुलिस ने बताया कि मौके पर थैला, ड्रिल मशीन, 2 गैस सिलेंडर, गैस पाइप, लोहे की रॉड, हथौड़ी, पानाआदि सामान मिले हैं। मोड्स आपरेंडी को देखते हुए पारदी गैंग होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।बोथरा कॉम्पलेक्स के पीछे से आए, बंद घर की भी अलमारियां तोड़ी पुलिस की छानबीन से पता चला है कि चोर बोथरा कॉम्पलेक्स के पीछे के रास्ते से आए थे। एक बंद मकान का ताला तोड़ उसमें दाखिल हुए। उसके कमरों में अलमारियों तोड़ी दी। अंदर कुछ नहीं मिला। उसके बाद छत पर गए। उसकी छत से दूसरे मकान की छत पर होते हुए ज्वैलरी के शो रूम की छत पर पहुंचे। एक टूटी हुई खिडक़ी से अंदर दाखिल हा़े गए। चोरों की तलाश जारी शहर में बड़ी चोरी होने से बच गई। सभी सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे हैं। मोड्स आपरेंडी को देखते हुए पारदी गैंग भीहो सकती है। पकड़े जाने से पहले कुछ कहा नहीं जा सकता। चोरों को पकडऩे के लिए एएसपी की टीम लगी है। –

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26