Gold Silver

बीकानेर में यहां दुकान से चोरी, बच्चों की पढ़ाई के लिए गया था जयपुर, पीछे चोरों हाथ साफ किया

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर के अमरसिंहपुरा क्षेत्र में स्थित एक दुकान में चोरी हो गई। दुकान मालिक अपने बच्चे की पढ़ाई के सिलसिले में जयपुर गया हुआ था। वापस लौटा तब तक चोर दुकान से काफी सामान चोरी करके ले गए। अब सदर पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। सदर थाने में इस संबंध में सुनील कुमार रामावत ने एफआईआर दर्ज करवाई है। रामावत ने बताया कि वो अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए जयपुर गया था। पीछे से अमरसिंहपुरा में स्थित दुकान में चोर घुस गए। दुकान से एलईडी स्क्रीन, दो कैमरे चोरी करके ले गए। दुकान में रखा बिक्री का सामान भी चोर ले गए। इसमें कुछ बिस्किट और चॉकलेट का सामान भी चोरी हो गया। दुकान में परचून का अन्य सामान भी पड़ा था,जिसे चोर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। अमरसिंह पुरा के आसपास के मुख्य मार्गों पर लगे कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक कोहर सिंह को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26