मंदबुद्धि आश्रम से चोरी:पूर्व ड्राइवर को किया गिरफ्तार, साढ़े 6 लाख रुपए और जेवरात चुराए थे

मंदबुद्धि आश्रम से चोरी:पूर्व ड्राइवर को किया गिरफ्तार, साढ़े 6 लाख रुपए और जेवरात चुराए थे

मंदबुद्धि आश्रम से चोरी:पूर्व ड्राइवर को किया गिरफ्तार, साढ़े 6 लाख रुपए और जेवरात चुराए थे
बीकानेर । नोखा के हिंयादेसर रोड स्थित नवज्योति आश्रम में एक पूर्व ड्राइवर ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। आश्रम संचालिका शारदा जाट ने रविवार को नोखा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 5 फरवरी की है। आरोपी कृष्ण कुमार
जाट श्रीगंगानगर का रहने वाला है। वह 7-8 महीने पहले तक आश्रम में ड्राइवर था। तीन-चार दिन पहले वह आश्रम में आया और रुकने की अनुमति मांगी। संचालिका ने पूर्व कर्मचारी होने के नाते उसे रुकने दिया। घटना के दिन संचालिका और वर्तमान ड्राइवर राकेश बिश्नोई सुरपुरा झाडेली गांव गए थे। संचालिका का बेटा हरीश स्कूल में था। शाम को जब हरीश स्कूल से लौटा, तो कृष्ण कुमार ने उसे नशीला पदार्थ मिला खाना खिलाया। इससे बच्चा गहरी नींद में सो गया। रात को जब संचालिका और ड्राइवर आश्रम लौटे, तो गेट बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने और हॉर्न बजाने के बाद हरीश नींद से उठकर गेट खोलने आया। जांच करने पर पता चला कि कृष्ण कुमार ने आलमारी का लॉक तोडकऱ बच्चों के अनुदान की राशि 6-6.30 लाख रुपए, सोने-चांदी के आभूषण, पेन ड्राइव, आश्रम के जरूरी कागजात और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। वह कमरे की खिडक़ी तोडकऱ फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |