
एडवोकेट के घर में चोरी, नकदी और गहने साफ






नोहर। चोरों ने नोहर कस्बे के पॉश इलाके सेक्टर नंबर 5 में रात एक मकान से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। चोरों ने एडवोकेट चेतराम कालेरा के पूरे घर को खंगाला और घर के अंदर रखें सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। घटना के समय घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था।
घटना के समय पूरा परिवार अपने गांव गया हुआ था। अगले दिन घर आने पर घटना की जानकारी मिली। चोर मकान का शीशा तोड़कर घर में घुसे और बड़े आराम से पूरे घर को खंगाला। जानकारी के मुताबिक चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे सोने का हार, सोने की चूडियां, कानों की बालियां, अंगूठियां और 50 हजार नकद के अलावा चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। वहीं एडवोकेट चेतराम कालेरा ने बताया कि घर से चोरी हुए सामान की सूची बनाई जा रही है शुक्रवार को इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।


