Gold Silver

चोरी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, नकदी की बरामद

खुलासा न्यूज,बीकानेर। खाजूवाला पुलिस ने चोरी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ आरोपियों से नकदी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार 17 जनवरी सुखदेव सिंह पुत्र बीकरसिंह जाति मजहबी सिख उम्र 48 वर्ष निवासी चक 01 पावली खाजुवाला ने एक लिखित रिपोर्ट दी । जिसमें बताया कि गुरुद्वारा सिंह 01 पावली में आज सुबह जब में गुरुद्वारा साहब पहुंचा तो गुरुद्वारा का ताला टुटा हुआ पाया गया और जब मैं गुरुद्वारा के अन्दर प्रवेश कर देखा तो वहा गुलकदान (दानपात्र) चोरी होना पाया गया। उसके बाद मैंने गुरुद्वारा कमेटी व गांव वालों को सुचना की फिर देखा तो दो आदमियों के पैरों के निशान देखे। जब उनके पैरों के निशान देही के अनुसार पीछा किया तो पावली नर्सरी (वन विभाग) के अन्दर गुलक दानपात्र वहा पर टुटा हुआ पाया व गुलक के अन्दर लगभग 15000 रु थे वो लेकर फरार हो गए। जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच धारासिंह हैडकानि. को सुपुर्द की गई। पुलिस की टीम ने गुरूद्वारा साहिब में गुलकदान से हुई चोरी के प्रकरण में लिप्त व्यक्तियों का 24 घण्टों में खुलासा कर आरोपी गुरचरण पुत्र करतार सिंह जाति बाजीगर उम्र 29 साल निवासी 1 केजेडी 3 पीडबल्यूएम खाजूवाला, राजेन्द्र पुत्र बलवीर राम जाति बावरी उम्र 28 साल निवासी वार्ड चक 1 केजेडी 3 पीडबल्यूएम खाजूवाला, ओमप्रकाश पुत्र बलवीर राम जाति बावरी उम्र 33 साल निवासी वार्ड नंबर 07 चक 1 केजेडी 3 पीडबल्यूएम खाजूवाला को गिरफ्तार कर गहन अनुसंधान कर आरोपियों से 6990 रूपये बरामद किये गये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जरिये फर्द जब्त कर आज तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में भिजवाया गया।

Join Whatsapp 26