
चोरी की वारदात का खुलासा : चार आरोपी गिरफ्तार, पिकअप गाड़ी सहित नौ क्विंटल 40 किलो तार बरामद
















खुलासा न्यूज बीकानेर। बज्जू पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ पिकअप गाड़ी व नौ क्विंटल 40 किलो चोरी किया गया तार बरामद किया है। पुलिस के अनुसार 09 अगस्त को देवीलाल जाट हाल उप प्रबंधक कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड नाचना ने पुलिस थाना बज्जू में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि ग्राम बीकमपुर की रोही में 765 केवी रामगढ़ से भादला (पावर ग्रिड रामगढ 2) का कार्य हमारी कम्पनी द्वारा किया जा रहा है तथा बड़े पॉल (टावर) पर विद्युत ट्रांसमिशन लाईन लगाई जा रही है। 08 अगस्त की रात्रि में अज्ञात लोग पिकअप गाड़ी से टावर पर विद्यूत ट्रांसमिशन के लिये लगाया जाना वाला 910 मीटर तार चोरी करके ले गये हैं। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच ओमप्रकाश सहायक उप निरीक्षक के सुपुर्द की गई।
उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में चोरी की वारदातों को अनुसंधानिक साक्ष्य संलकन करते हुए अविलम्ब ट्रेस आउट करने के सम्बन्ध में प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुवे थानाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में ओमप्रकाश सहायक उप निरीक्षक मय टीम द्वारा चोरी की वारदात को ट्रेस आउट करने के प्रयास शुरु किये। वारदात को अंजान देने वाले चार आरोपी बोबी पुत्र खानाराम निवासी जंडावाली पुलिस थाना हनुमानगढ सदर, रोहित पुत्र राकेश निवासी जंडावाली पुलिस थाना हनुमानगढ सदर, प्रेमकुमार पुत्र भादरराम निवासी 3 जीडीएम पातलिया डेर पुलिस थाना राजियासर, शंकर पुत्र ओमप्रकाश निवासी चक 6 जीडीएम पातलिया डेर पुलिस थाना राजियासर को गिरफ्तार किया गया और चोरी की वारदात में काम में ली गई पिकअप गाड़ी सहति चोरी किया गया 09 क्विंटल 40 किलोग्राम तार बरामद किया गया है। सौलर प्रोजेक्ट के तहत बड़े टावर लगाये जाकर विद्युत ट्रांसमिशन लाईन लगाई जा रही है तथा टावर के आस पास सामग्री पड़ी रहती है। आरोपी पहले रैकी करते हैं तथा रात्रि में मौका मिलने पर चोरी की वारदात को अंजान देते हैं। चारों आरोपी युवकों को आज पेश न्यायालय किया जाकर केन्द्रिय कारागृह बीकानेर में जेल भिजवाया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में ओमप्रकाश सउनि., रामखिलाड़ी हैड कानिस्टेबल, हरिसिंह कानिस्टेबल, तेजपाल कानिस्टेबल, जोगेन्द्र कानिस्टेबल आदि शामिल थे।


