बीकानेर: हनुमान मंदिर में चोरी, चांदी के 14 छत्र लेकर फरार हुए चोर, ग्रामीणों में रोष

बीकानेर: हनुमान मंदिर में चोरी, चांदी के 14 छत्र लेकर फरार हुए चोर, ग्रामीणों में रोष

बीकानेर: हनुमान मंदिर में चोरी, चांदी के 14 छत्र लेकर फरार हुए चोर, ग्रामीणों में रोष

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं। मंदिरों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के पीपेरा गांव में हनुमानजी मंदिर से चोरों ने सेंध लगाकर चांदी के 14 छत्र चोरी कर लिए। सोमवार 3 नवंबर की सुबह मंदिर के पुजारी श्रीराम पूजा के लिए पहुंचे तो उन्होंने मंदिर के ताले टूटे हुए पाए। उन्होंने तुरंत सरपंच और गांव के अन्य गणमान्य लोगों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थल निरीक्षण किया और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोरी देर रात की गई है। पुलिस ने घटनास्थल से मिले पगमार्क के आधार पर दो संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि चोरों की पहचान व भागने के मार्ग का सुराग मिल सके। मंदिर में हुई इस चोरी को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है और उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |