
नयाशहर थाना क्षेत्र में फिर चोरी, चोरों ने ताले तोड़ नकदी व जेवरात पर हाथ साफ किया






बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जहां घर में घुसकर ताले तोड़कर नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर निकल गए। इस संबंध में रामपुरा बस्ती गली नं.१८ निवासी सुरजाराम पुत्र भागीरथ स्वामी ने मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 16 फरवरी को चोर उसके घर में घुसे और ताले तोड़कर करीब चालीस-पचास हजार रुपए नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू की।


