Gold Silver

बीकानेर संभाग: चोरी के आरोपी साला-बहनोई गिरफ्तार

हनुमानगढ़। जिले के गांव डबलीबास पेमा में सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने साला-बहनोई को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी हैड कॉन्स्टेबल भूपसिंह ने बताया कि 23 जून को सुखवीर सिंह (25) पुत्र बलजीत सिंह जटसिख निवासी लोंगवाला पीएस गोलूवाला हाल भांभूवाली ढाणी ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह करीब एक साल से डबलीबास पेमा में अपने ससुराल में रह रहा है। वह व ससुराल पक्ष के लोग 22 जून को सुबह 8 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन में मकान के मुहूर्त में गए थे। दोपहर करीब 12 बजे से 1 बजे के मध्य घर में चोरी हो गई। अज्ञात लोग घर से सोने का एक कड़ा, एक अंगूठी, एक हार सेट, बालियां, चांदी की पायल और 20 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। जांच अधिकारी भूपसिंह के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पूर्व में चोरी की वारदातों में संलिप्त रहे गोविंद उर्फ बिन्द्र पुत्र सेठीराम निवासी डबलीबास मौलवी व उसके बहनोई रतन पुत्र गिरधारी लाल राजपूत निवासी 260 आरडी राजियासर की संलिप्तता सामने आई। यह दोनों अन्य मामले में जिला कारागृह में बंद थे। दोनों को जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गोविन्द उर्फ बिन्द्र के खिलाफ पूर्व में चोरी के 7-8 जबकि रतन के खिलाफ गोलूवाला पुलिस थाना में 1 मुकदमा दर्ज है। दोनों से से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरातों व नकदी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Join Whatsapp 26