
रेलवे पुलिस की गिरफ्त से चोरी का आरोपी हुआ फरार, रेलवे जवानों को धक्का देकर भागा था






सूरतगढ़। हनुमानगढ़ की रेलवे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया चोरी का आरोपी कोर्ट ले जाते समय पुलिस जवानों से धक्का मुक्की कर फरार हो गया। जिसे जीआरपी ने ही 10 घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार शाम को फिर से गिरफ्त में लिया, तब कहीं जाकर रेलवे पुलिस ने राहत की सांस ली।
घटना सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर घटित हुई। जीआरपी चौकी सूरतगढ़ के प्रभारी प्रमोद बेनीवाल ने बताया कि हनुमानगढ़ की जीआरपी ने गांधीनगर, जिला हनुमानगढ़ निवासी अजय कुमार पुत्र रोशन लाल को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस आरोपी को जीआरपी हनुमानगढ़ के हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद और कांस्टेबल धर्म सिंह बुधवार सुबह कालका-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन से बीकानेर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रहे थे कि, इसी दौरान ट्रेन जैसे ही सूरतगढ़ के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची तो चोरी का आरोपी अजय कुमार रेलवे पुलिस के जवानों को धक्का देते हुए फरार हो गया था।
इससे पहले की पुलिस जवान संभल पाते आरोपी स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में ओझल हो गया। इसके बाद दोनों पुलिस जवानों ने सूरतगढ़ की जीआरपी और सिटी थाना पुलिस को मामले की जानकारी देकर शहर में आरोपी की तलाश शुरू करवाई।
बेनीवाल ने बताया कि तलाशी के दौरान ही बुधवार शाम को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आरोपी को सूरतगढ़ की नई अनाज मंडी में पकड़ लिया गया था जो वहां में पल्लेदारी का काम कर रहा था। इसके बाद आरोपी को हनुमानगढ़ रेलवे पुलिस को सौंपा गया।


