घात लगाकर बैठे युवकों ने व्यापारी के साथ मारपीट कर रुपए लूटें

घात लगाकर बैठे युवकों ने व्यापारी के साथ मारपीट कर रुपए लूटें

घात लगाकर बैठे युवकों ने व्यापारी के साथ मारपीट कर रुपए लूटें
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में गांधी पार्क के पास स्टेशनरी की दुकान करने वाले गांव तोलियासर निवासी एक व्यापारी के साथ मारपीट कर रुपए लूटने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तोलियासर निवासी जितेन्द्र राजपुरोहित गत 6 जुलाई को रात करीब 9.45 बजे अपनी दुकान बंद कर गांव जा रहा था। रास्ते में जैतासर गांव के स्टैण्ड़ पर लगे बैरिकेटिंग के कारण उसने मोटरसाईकिल धीमे की तो वहां पहले से घात लगा कर बैठे मूलचंद पुत्र बदरी, करण पुत्र गोपाल, पवन पुत्र राजू राजपुरोहित एवं 2-3 अन्य लोगों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके साथ थप्पड़, मुक्कों एवं लाठी, लोहे के पाईप से मारपीट की व उसके जेब से 10 हजार रुपए लूट लिए। तभी मौके पर पहुंचें अन्य गाडियों को देख आरोपी वहां से भाग गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई एवं पुलिस मौके पर पहुंची व परिवादी को चिकित्सालय लेकर पहुंचें। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच हैडकांस्टेबल बलवीरसिंह करेगें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |